Skip to main content

GK Today Daily Current Affairs (MCQ हिंदी में)

आज की दुनिया में, करेंट अफेयर्स से अपडेट रहना सिर्फ़ ज़रूरी है, बल्कि SSC, UPSC, बैंक, NDA, CDS और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए भी ज़रूरी है।



Sections like:

  •  Science - विज्ञान
  • Technology -प्रौद्योगिकी 
  • Defence -भारतीय रक्षा

 विज्ञान (Science)


बल का SI मात्रक क्या है

A)पास्कल
B) न्यूटन
C) जूल
D) वाट

B) न्यूटन

लाल ग्रह किसे कहा जाता है?
A) बुध
B) मंगल
C) बृहस्पति
D) शुक्र

B) मंगल

सोडा वाटर बनाने में कौन-सी गैस मिलाई जाती है?
A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

C) कार्बन डाइऑक्साइड

DNA का पूरा नाम क्या है?
A) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
B) डाइनिट्रिक न्यूक्लिक एसिड
C) डायन्यूक्लिक एसिड
D) इनमें से कोई नहीं

A) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड

रक्त का थक्का जमाने में कौन-सा विटामिन सहायक होता है?
A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन K

D) विटामिन K

मानव मस्तिष्क का कौन-सा भाग श्वास नियंत्रण करता है?
A) सेरीब्रम
B) सेरीबेलम
C) मेडुला ऑब्लोंगेटा
D) हाइपोथैलेमस

C) मेडुला ऑब्लोंगेटा

कौन-सी धातु कमरे के तापमान पर द्रव होती है?
A) सोडियम
B) पोटेशियम
C) पारा (मरकरी)
D) लोहा

C) पारा (मरकरी)

वायुमंडल में सबसे अधिक कौन-सी गैस पाई जाती है?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) नाइट्रोजन
D) आर्गन

C) नाइट्रोजन

आकाश नीला क्यों दिखाई देता है?
A) परावर्तन
B) अपवर्तन
C) प्रकाश का प्रकीर्णन
D) विवर्तन

C) प्रकाश का प्रकीर्णन

मानव शरीर में रक्त को शुद्ध करने वाला अंग कौन है?
A) फेफड़े
B) हृदय
C) यकृत
D) गुर्दा (किडनी)

D) गुर्दा (किडनी)

कौन-सी ग्रीनहाउस गैस है?
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) हीलियम
उत्तर: (c) कार्बन डाइऑक्साइड

निम्न में से कौन-सा संवाहक है?
(a) प्लास्टिक (b) लकड़ी (c) चांदी (d) ऊँ
उत्तर: (c) चांदी

सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन बदलता है?
(a) जनरेटर (b) सोलर पैनल (c) बैटरी (d) डायनेमो
उत्तर: (b) सोलर पैनल

मनुष्य में श्वसन किस अंग से होती है?
(a) त्वचा (b) फेफड़े (c) गुर्दे (d) आंत
उत्तर: (b) फेफड़े

 

प्रौद्योगिकी (Technology)

कंप्यूटर के जनक किसे कहा जाता है?
A) एलन ट्यूरिंग
B) बिल गेट्स
C) चार्ल्स बैबेज
D) जॉन वॉन न्यूमैन

CPU का पूर्ण रूप क्या है?
A) सेंट्रल प्रोसेस यूनिट
B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
C) कंप्यूटर पर्सनल यूनिट
D) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट

वेबसाइट निर्माण के लिए कौन-सी भाषा उपयोग होती है?
A) सी++
B) जावा
C) HTML
D) पाइथन

URL का पूर्ण रूप है:
A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
B) यूनिवर्सल रजिस्टर लिंक
C) यूनिवर्सल रिसोर्स लिंक
D) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर

HTTP का पूर्ण रूप क्या है?
A) हाई ट्रांसमिशन टेक्स्ट प्रोटोकॉल
B) हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
C) हाइपरलिंक ट्रांसफर प्रोटोकॉल
D) होस्ट ट्रांसफर टेक्स्ट प्रोटोकॉल

विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम किस कंपनी ने बनाया?
A) गूगल
B) एप्पल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) IBM

विभिन्न नेटवर्क को जोड़ने के लिए क्या उपयोग होता है?
A) राउटर
B) CPU
C) RAM
D) मॉनिटर

कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क क्या होता है?
A) RAM
B) मदरबोर्ड
C) CPU
D) हार्ड ड्राइव

ब्लूटूथ तकनीक क्या सक्षम बनाती है?
A) USB कनेक्ट करना
B) वायरलेस डेटा ट्रांसफर
C) बैटरी चार्ज करना
D) प्रिंटर नियंत्रित करना

Zoom किस उद्देश्य के लिए प्लेटफॉर्म है?
A) फाइल स्टोरेज
B) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
C) कोडिंग
D) डेटा एनालिसिस

DBMS) का पूरा नाम क्या है?

डेस्क बेस्ड मैनेजमेंट सिस्टम
(b) डाटा बेस्ड मैनेजमेंट सिस्टम
(c) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(d) डेस्कटॉप ब्राउज़र मैनेजमेंट सिस्टम
उत्तर: (c) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

बाइनरी संख्या प्रणाली में कितने विभिन्न अंक उपयोग होते हैं?

10
(b) 8
(c) 16
(d) 2
उत्तर: (d) 2

इंटरनेट का जनक किसे माना जाता है?

(a) Charles Babbage
(b) Tim Berners-Lee
(c) ARPANET
(d) Bill Gates
उत्तर: (c) ARPANET

वेब ब्राउज़र क्या है?

(a) एक सर्च इंजन
(b) एक सॉफ्टवेयर
(c) एक वेबसाइट
(d) एक प्रोटोकॉल
उत्तर: (b) एक सॉफ्टवेयर

सूचना क्रांति की शुरुआत मुख्यतः किसके द्वारा मानी जाती है?

(a) कंप्यूटर
(b) इंटरनेट
(c) Artificial Intelligence
(d) मोबाइल
उत्तर: (a) कंप्यूटर

 

Defence

पोखरण परमाणु परीक्षण 2 का नाम क्या था?
(a) ऑपरेशन ब्लू स्टार (b) ऑपरेशन शक्ति (c) ऑपरेशन विजय (d) ऑपरेशन पवन
उत्तर: (b) ऑपरेशन शक्ति

कौन सी सेना मुख्य रूप से भारत-चीन सीमा की रक्षा करती है?
(a) BSF (b) CRPF (c) ITBP (d) SSB
उत्तर: (c) ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस)

भारत में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध-स्थल कौन सा है?
(a) सियाचिन ग्लेशियर (b) कारगिल (c) लेह (d) तवांग
उत्तर: (a) सियाचिन ग्लेशियर

भारतीय सेना का सर्वोच्च पद कौन सा है?
(a) फील्ड मार्शल (b) जनरल (c) लेफ्टिनेंट जनरल (d) ब्रिगेडियर
उत्तर: (a) फील्ड मार्शल

 भारतीय थल सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) नई दिल्ली (b) मुंबई (c) कोलकाता (d) बैंगलुरु
उत्तर: (a) नई दिल्ली

भारतीय नौसेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली (b) मुंबई (c) कोलकाता (d) विशाखापट्टनम
उत्तर: (a) नई दिल्ली

भारतीय वायु सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली (b) बैंगलुरु (c) हैदराबाद (d) कोलकाता
उत्तर: (a) नई दिल्ली

भारत का पहला स्वदेशी पनडुब्बी कौन सी थी?
(a) आईएनएस अरिहंत (b) आईएनएस शंकुश (c) आईएनएस कलवरी (d) आईएनएस चक्र
उत्तर: (a) आईएनएस अरिहंत

भारत के पहले महिला फाइटर पायलट कौन थीं?
(a) पद्मावती बंदोपाध्याय (b) भावना कांत (c) मधुरी कानितकर (d) अवनी चतुर्वेदी
उत्तर: (d) अवनी चतुर्वेदी

भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1857 (b) 1895 (c) 1947 (d) 1950
उत्तर: (b) 1895

भारतीय सेना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त (b) 26 जनवरी (c) 15 जनवरी (d) 1 जनवरी
उत्तर: (c) 15 जनवरी

भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ कौन थे?
(a) जनरल के.एम. करिअप्पा (b) जनरल बिपिन रावत (c) जनरल मानेकशॉ (d) जनरल थिमय्या
उत्तर: (a) जनरल के.एम. करिअप्पा

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन थे?
(a) जनरल बिपिन रावत (b) जनरल मानेकशॉ (c) जनरल करिअप्पा (d) जनरल थिमय्या
उत्तर: (a) जनरल बिपिन रावत

भारतीय सेना में फील्ड मार्शल की रैंक प्राप्त करने वाले कितने अधिकारी हैं?
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4
उत्तर: (b) 2 (सैम मानेकशॉ और के.एम. करिअप्पा)

ऑपरेशन विजयकिस युद्ध से संबंधित है?
(a) 1962 (b) 1965 (c) 1971 (d) 1999
उत्तर: (d) 1999 (कारगिल युद्ध)

ऑपरेशन मेघदूतजुड़ा है 
(a) कारगिल युद्ध (b) सियाचिन पर कब्जा (c) सर्जिकल स्ट्राइक (d) पोखरण परीक्षण
उत्तर: (b) सियाचिन पर कब्जा

सबसे अधिक हथियार भारत किस देश से खरीदता है?
(a) अमेरिका (b) रूस (c) फ्रांस (d) इस्राइल
उत्तर: (b) रूस

सेना मेंटाटा टाटास्ंकेत किसके प्रयोग का संकेत है?
(a) राइफल (b) टैंक (c) पैराशूट (d) हथियार साफ करो
उत्तर: (a) राइफल

भारतीय सेना की वर्दी का रंग कौन सा है?
(a) लाल (b) हरा (c) गहरा हरा (d) नीला
उत्तर: (c) गहरा हरा

गलवान घाटी विवाद किन दो देशों के बीच हुआ था?
(a) भारत-पाकिस्तान (b) भारत-नेपाल (c) भारत-चीन (d) भारत-बांग्लादेश
उत्तर: (c) भारत-चीन

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक विमान कौन सा है?
(a) आईएनएस विक्रांत (b) आईएनएस विक्रमादित्य (c) आईएनएस विराट (d) आईएनएस चक्र
उत्तर: (a) आईएनएस विक्रांत

भारत में S-400 मिसाइल सिस्टम किस देश से खरीदा गया?
(a) अमेरिका (b) रूस (c) फ्रांस (d) इजराइल
उत्तर: (b) रूस

भारतीय सेना की सबसे ऊंची नागरिक पुरस्कार कौन सी है?
(a) परमवीर चक्र (b) महावीर चक्र (c) वीर चक्र (d) अशोक चक्र
उत्तर: (a) परमवीर चक्र

भारत के पहले परमाणु परीक्षण का कोड नाम क्या था?
(a) ऑपरेशन शक्ति (b) ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा (c) ऑपरेशन विजय (d) ऑपरेशन पवन
उत्तर: (b) ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा

विजय दिवसकिस जीत की स्मृति में मनाया जाता है?
(a) 1965 (b) 1971 (c) 1999 (d) 1962
उत्तर: (b) 1971

 

 

GK Today Daily Current Affairs (MCQ हिंदी में)


Comments

Popular posts from this blog

India vs England Rishabh Pant Injury

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गंभीर चोट लग गई। पंत 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे,  तभी उन्होंने क्रिस वोक्स की यॉर्कर गेंद पर जोखिम भरा रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। इस दौरान गेंद उनके दाहिने जूते पर लगी। जूता उतारते ही उनका पैर सूजा हुआ और नीला दिखाई दिया।  आमतौर पर काफी दर्द सहने की क्षमता रखने वाले पंत इस बार मैदान पर कराहते नजर आए और आखिरकार मेडिकल टीम को उन्हें गोल्फ कार्ट पर ले जाना पड़ा।  रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि यह चोट गंभीर लग रही है। उन्होंने कहा, "ऋषभ के चेहरे को देखकर ही साफ पता चल रहा है कि वह काफी दर्द में हैं।  उनकी दर्द सहने की क्षमता बहुत ज्यादा है। इस तरह दर्द में दिखना चिंता की बात है। रात में यह और बढ़ सकता है। उम्मीद है कि हड्डी नहीं टूटी होगी।"  आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ के साथ काम कर चुके रिकी पोंटिंग को शक था कि यह मेटाटार्सल फ्रैक्चर (पैर की पतली और नाज़ुक हड्डियों में से एक का फ्रैक्चर) हो सकता है।  उन्होंने कहा कि जिस तरह से ...