आज
की दुनिया में, करेंट अफेयर्स से अपडेट रहना
न सिर्फ़ ज़रूरी है, बल्कि SSC, UPSC, बैंक, NDA, CDS और रेलवे जैसी
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए भी
ज़रूरी है।
Sections like:
- Science - विज्ञान
- Technology -प्रौद्योगिकी
- Defence -भारतीय
रक्षा
विज्ञान
(Science)
बल का SI मात्रक क्या है
A)पास्कल
B) न्यूटन
C) जूल
D) वाट
B) न्यूटन
✅
लाल
ग्रह किसे कहा जाता है?
A) बुध
B) मंगल
C) बृहस्पति
D) शुक्र
B) मंगल
✅
सोडा
वाटर बनाने में कौन-सी गैस मिलाई
जाती है?
A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन
C) कार्बन
डाइऑक्साइड ✅
DNA का
पूरा नाम क्या है?
A) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
B) डाइनिट्रिक न्यूक्लिक एसिड
C) डायन्यूक्लिक एसिड
D) इनमें से कोई नहीं
A) डीऑक्सीराइबो
न्यूक्लिक एसिड ✅
रक्त
का थक्का जमाने में कौन-सा विटामिन सहायक
होता है?
A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन K
D) विटामिन
K ✅
मानव
मस्तिष्क का कौन-सा
भाग श्वास नियंत्रण करता है?
A) सेरीब्रम
B) सेरीबेलम
C) मेडुला ऑब्लोंगेटा
D) हाइपोथैलेमस
C) मेडुला
ऑब्लोंगेटा ✅
कौन-सी धातु कमरे
के तापमान पर द्रव होती
है?
A) सोडियम
B) पोटेशियम
C) पारा (मरकरी)
D) लोहा
C) पारा
(मरकरी) ✅
वायुमंडल
में सबसे अधिक कौन-सी गैस पाई
जाती है?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) नाइट्रोजन
D) आर्गन
C) नाइट्रोजन
✅
आकाश
नीला क्यों दिखाई देता है?
A) परावर्तन
B) अपवर्तन
C) प्रकाश का प्रकीर्णन
D) विवर्तन
C) प्रकाश
का प्रकीर्णन ✅
मानव
शरीर में रक्त को शुद्ध करने
वाला अंग कौन है?
A) फेफड़े
B) हृदय
C) यकृत
D) गुर्दा (किडनी)
D) गुर्दा
(किडनी) ✅
कौन-सी ग्रीनहाउस गैस
है?
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) हीलियम
उत्तर: (c) कार्बन डाइऑक्साइड✅
निम्न
में से कौन-सा
संवाहक है?
(a) प्लास्टिक (b) लकड़ी (c) चांदी (d) ऊँ
उत्तर: (c) चांदी✅
सौर
ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा
में कौन बदलता है?
(a) जनरेटर (b) सोलर पैनल (c) बैटरी (d) डायनेमो
उत्तर: (b) सोलर पैनल✅
मनुष्य
में श्वसन किस अंग से होती है?
(a) त्वचा (b) फेफड़े (c) गुर्दे (d) आंत
उत्तर: (b) फेफड़े✅
प्रौद्योगिकी (Technology)
कंप्यूटर
के जनक किसे कहा जाता है?
A) एलन ट्यूरिंग
B) बिल गेट्स
C) चार्ल्स बैबेज ✅
D) जॉन वॉन न्यूमैन
CPU का
पूर्ण रूप क्या है?
A) सेंट्रल प्रोसेस यूनिट
B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ✅
C) कंप्यूटर पर्सनल यूनिट
D) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
वेबसाइट
निर्माण के लिए कौन-सी भाषा उपयोग
होती है?
A) सी++
B) जावा
C) HTML ✅
D) पाइथन
URL का
पूर्ण रूप है:
A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर ✅
B) यूनिवर्सल रजिस्टर लिंक
C) यूनिवर्सल रिसोर्स लिंक
D) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर
HTTP का
पूर्ण रूप क्या है?
A) हाई ट्रांसमिशन टेक्स्ट प्रोटोकॉल
B) हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल ✅
C) हाइपरलिंक ट्रांसफर प्रोटोकॉल
D) होस्ट ट्रांसफर टेक्स्ट प्रोटोकॉल
विंडोज़
ऑपरेटिंग सिस्टम किस कंपनी ने बनाया?
A) गूगल
B) एप्पल
C) माइक्रोसॉफ्ट ✅
D) IBM
विभिन्न
नेटवर्क को जोड़ने के
लिए क्या उपयोग होता है?
A) राउटर ✅
B) CPU
C) RAM
D) मॉनिटर
कंप्यूटर
सिस्टम का मस्तिष्क क्या
होता है?
A) RAM
B) मदरबोर्ड
C) CPU ✅
D) हार्ड ड्राइव
ब्लूटूथ
तकनीक क्या सक्षम बनाती है?
A) USB कनेक्ट करना
B) वायरलेस डेटा ट्रांसफर ✅
C) बैटरी चार्ज करना
D) प्रिंटर नियंत्रित करना
Zoom किस
उद्देश्य के लिए प्लेटफॉर्म
है?
A) फाइल स्टोरेज
B) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ✅
C) कोडिंग
D) डेटा एनालिसिस
DBMS) का
पूरा नाम क्या है?
डेस्क
बेस्ड मैनेजमेंट सिस्टम
(b) डाटा बेस्ड मैनेजमेंट सिस्टम
(c) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(d) डेस्कटॉप ब्राउज़र मैनेजमेंट सिस्टम
उत्तर: (c) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
बाइनरी
संख्या प्रणाली में कितने विभिन्न अंक उपयोग होते हैं?
10
(b) 8
(c) 16
(d) 2
उत्तर: (d) 2
इंटरनेट
का जनक किसे माना जाता है?
(a) Charles Babbage
(b) Tim Berners-Lee
(c) ARPANET
(d) Bill Gates
उत्तर: (c)
ARPANET
वेब
ब्राउज़र क्या है?
(a) एक
सर्च इंजन
(b) एक सॉफ्टवेयर
(c) एक वेबसाइट
(d) एक प्रोटोकॉल
उत्तर: (b) एक सॉफ्टवेयर
सूचना क्रांति की शुरुआत मुख्यतः किसके द्वारा मानी जाती है?
(a) कंप्यूटर
(b) इंटरनेट
(c) Artificial Intelligence
(d) मोबाइल
उत्तर: (a) कंप्यूटर
Defence
पोखरण
परमाणु परीक्षण 2 का नाम क्या
था?
(a) ऑपरेशन ब्लू स्टार (b) ऑपरेशन शक्ति (c) ऑपरेशन विजय (d) ऑपरेशन पवन
उत्तर: (b) ऑपरेशन शक्ति
कौन
सी सेना मुख्य रूप से भारत-चीन
सीमा की रक्षा करती
है?
(a) BSF (b) CRPF (c) ITBP (d) SSB
उत्तर: (c) ITBP
(भारत-तिब्बत सीमा पुलिस)
भारत
में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध-स्थल कौन सा है?
(a) सियाचिन ग्लेशियर (b) कारगिल (c) लेह (d) तवांग
उत्तर: (a) सियाचिन ग्लेशियर
भारतीय
सेना का सर्वोच्च पद
कौन सा है?
(a) फील्ड मार्शल (b) जनरल (c) लेफ्टिनेंट जनरल (d) ब्रिगेडियर
उत्तर: (a) फील्ड मार्शल
(a) नई दिल्ली (b) मुंबई (c) कोलकाता (d) बैंगलुरु
उत्तर: (a) नई दिल्ली
भारतीय
नौसेना का मुख्यालय कहाँ
स्थित है?
(a) नई दिल्ली (b) मुंबई (c) कोलकाता (d) विशाखापट्टनम
उत्तर: (a) नई दिल्ली
भारतीय
वायु सेना का मुख्यालय कहाँ
स्थित है?
(a) नई दिल्ली (b) बैंगलुरु (c) हैदराबाद (d) कोलकाता
उत्तर: (a) नई दिल्ली
भारत
का पहला स्वदेशी पनडुब्बी कौन सी थी?
(a) आईएनएस अरिहंत (b) आईएनएस शंकुश (c) आईएनएस कलवरी (d) आईएनएस चक्र
उत्तर: (a) आईएनएस अरिहंत
भारत
के पहले महिला फाइटर पायलट कौन थीं?
(a) पद्मावती बंदोपाध्याय (b) भावना कांत (c) मधुरी कानितकर (d) अवनी चतुर्वेदी
उत्तर: (d) अवनी चतुर्वेदी
भारतीय
सेना की स्थापना कब
हुई थी?
(a) 1857 (b) 1895 (c) 1947 (d) 1950
उत्तर: (b) 1895
भारतीय
सेना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त (b) 26 जनवरी (c) 15 जनवरी (d) 1 जनवरी
उत्तर: (c) 15 जनवरी
भारतीय
सेना के पहले भारतीय
कमांडर-इन-चीफ कौन
थे?
(a) जनरल के.एम. करिअप्पा
(b) जनरल बिपिन रावत (c) जनरल मानेकशॉ (d) जनरल थिमय्या
उत्तर: (a) जनरल के.एम. करिअप्पा
भारत
के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(CDS) कौन थे?
(a) जनरल बिपिन रावत (b) जनरल मानेकशॉ (c) जनरल करिअप्पा (d) जनरल थिमय्या
उत्तर: (a) जनरल बिपिन रावत
भारतीय
सेना में फील्ड मार्शल की रैंक प्राप्त
करने वाले कितने अधिकारी हैं?
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4
उत्तर: (b) 2 (सैम मानेकशॉ और के.एम.
करिअप्पा)
ऑपरेशन
विजय’ किस युद्ध से संबंधित है?
(a) 1962 (b) 1965 (c) 1971 (d) 1999
उत्तर: (d) 1999
(कारगिल युद्ध)
ऑपरेशन
मेघदूत’ जुड़ा है
(a) कारगिल युद्ध (b) सियाचिन पर कब्जा (c) सर्जिकल
स्ट्राइक (d) पोखरण परीक्षण
उत्तर: (b) सियाचिन पर कब्जा
सबसे
अधिक हथियार भारत किस देश से खरीदता है?
(a) अमेरिका (b) रूस (c) फ्रांस (d) इस्राइल
उत्तर: (b) रूस
सेना
में ‘टाटा टाटा’ स्ंकेत किसके प्रयोग का संकेत है?
(a) राइफल (b) टैंक (c) पैराशूट (d) हथियार साफ करो
उत्तर: (a) राइफल
भारतीय
सेना की वर्दी का
रंग कौन सा है?
(a) लाल (b) हरा (c) गहरा हरा (d) नीला
उत्तर: (c) गहरा हरा
गलवान
घाटी विवाद किन दो देशों के
बीच हुआ था?
(a) भारत-पाकिस्तान (b) भारत-नेपाल (c) भारत-चीन (d) भारत-बांग्लादेश
उत्तर: (c) भारत-चीन
भारत
का पहला स्वदेशी विमानवाहक विमान कौन सा है?
(a) आईएनएस विक्रांत (b) आईएनएस विक्रमादित्य (c) आईएनएस विराट (d) आईएनएस चक्र
उत्तर: (a) आईएनएस विक्रांत
भारत
में S-400 मिसाइल सिस्टम किस देश से खरीदा गया?
(a) अमेरिका (b) रूस (c) फ्रांस (d) इजराइल
उत्तर: (b) रूस
भारतीय
सेना की सबसे ऊंची
नागरिक पुरस्कार कौन सी है?
(a) परमवीर चक्र (b) महावीर चक्र (c) वीर चक्र (d) अशोक चक्र
उत्तर: (a) परमवीर चक्र
भारत
के पहले परमाणु परीक्षण का कोड नाम
क्या था?
(a) ऑपरेशन शक्ति (b) ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा (c) ऑपरेशन विजय (d) ऑपरेशन पवन
उत्तर: (b) ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा
विजय
दिवस’ किस जीत की स्मृति में
मनाया जाता है?
(a) 1965 (b) 1971 (c) 1999 (d) 1962
उत्तर: (b) 1971
GK Today Daily Current Affairs (MCQ हिंदी में)
Comments
Post a Comment